नए सीजन में नया मोड़: Bigg Boss शीशे में दिखाएंगे कंटेस्टेंट्स का भविष्य, घर की शानदार झलक आई सामने

नए सीजन में नया मोड़: Bigg Boss शीशे में दिखाएंगे कंटेस्टेंट्स का भविष्य, घर की शानदार झलक आई सामने
Last Updated: 05 अक्टूबर 2024

कलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहे बिग बॉस 18 के लिए मेकर्स पूरी तरह तैयार हैं। दर्शक इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि इस सीजन में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स एंट्री करेंगे। शो के शुरू होने से पहले, मेकर्स ने घर के अंदर की शानदार झलक पेश की है, जिसमें घर के नियमों का भी जिक्र किया गया है, जिनके तहत प्रतिभागियों को गेम खेलना होगा।

नई दिल्ली: बिग बॉस 18: समय के तांडव के साथ इस बार बिग बॉस के घर में प्रतिभागी अपने खेल को खेलेंगे। इस बार कौन-कौन से प्रतिभागी एक-दूसरे को चुनौती देते हुए अगली राउंड में खुद को सुरक्षित करने की पूरी कोशिश करेंगे, इसका पता तो शो के शुरू होने के बाद ही चलेगा। प्रतिभागियों का प्रोमो सामने आ चुका है और अब घर के अंदर की झलक दिखाते हुए शो के नियमों का भी खुलासा किया गया है।

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो हुआ रिलीज़

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो 'बिग बॉस 18' में प्रतियोगियों की क्लास लगाते हुए सलमान एक बार फिर विकेंड का वार में नजर आएंगे। हाल ही में कंटेस्टेंट्स के प्रोमो जारी किए गए हैं, जिससे बिग बॉस के अंदर की दिलचस्प झलक देखने को मिल रही है।

इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि इस सीजन में प्रतियोगियों पर कैमरों के अलावा और किस प्रकार से नजर रखी जाएगी और घरवालों को किन नियमों का पालन करते हुए खेलना होगा।

शीशे में उजागर होगा घरवालों का भविष्य

वीडियो की शुरुआत में वॉइसओवर में बिग बॉस यह कहते हैं कि इस बार घर में एक घड़ी तो होगी, लेकिन प्रतियोगियों का समय कैसे बदलेगा, इसका निर्णय बिग बॉस स्वयं करेंगे।

घर में एक शीशा स्थापित किया गया है, जिसमें बिग बॉस घरवालों का भविष्य दिखाई देंगे। किचन का राशन बिग बॉस की इच्छा के अनुसार आएगा, और यहाँ के बर्तन भी उनकी इच्छा से ही खड़खड़ाएंगे।

बिग बॉस हाउस में अब मिलेगा फोन का इस्तेमाल

इस बार के बिग बॉस हाउस में घर के अंदर का दृश्य बेहद दिलचस्प है। यहां आपको घोड़े के साथ-साथ हाथी भी देखने को मिलेगा। घर का ढांचा पूरी तरह से बदल दिया गया है। इस बार कंटेस्टेंट्स के पास फोन होगा, लेकिन वे इससे घर के बाहर की दुनिया से संपर्क नहीं कर पाएंगे।

शो कब और कहां होगा प्रसारित?

'बिग बॉस 18' रविवार, 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। यह शो कलर्स चैनल पर रात 9 बजे प्रसारित होगा। इसके अलावा, इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी देखा जा सकेगा।

Leave a comment